इन दिनों आइस वाटर फेशियल काफी पॉपुलर हो रहा है.
आइस फेशियल की मदद से न केवल स्किन को ठंडक मिलती है बल्कि चेहरे पर ग्लो भी आता है.
आइए जानते हैं आइस वाटर फेशियल के फायदे और करने के तरीके.
आइस वाटर फेशियल करने से चेहरे की सूजन कम होती है.
एक्ने से राहत पाने के लिए आइस फेशियल कर सकते हैं.
आइस वाटर फेशियल करने से चेहरे के दाग-धब्बे कम हो जाते हैं.
डार्क सर्कल के लिए काफी असरदार.
आइस फेशियल करने से चेहरे पर ऑयल आना कम हो जाएगा.
कई बार ठंडे पानी की वजह से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं.
जिसकी वजह से गंदगी स्किन में फंस जाती है.
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं, तुरंत मिलेगा आराम
WATCH MORE
Learn more