Beauty Tips:  खाने के बाद इस तरह करें केले के छिलके का इस्तेमाल...

अक्सर लोग केला खाने के बाद इसका छिलका फेक देते है, लेकिन आज हम केले के छिलके का कुछ अलग इस्तेमाल के बार में जानेंगे

केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन-सी की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है.

जिससे त्वता की इलास्टिसी को बढ़ाने में हेल्प मिलती है

पींपल्स,लाल धब्बों और चेहरे पर जमी गंदगी से छुटकारे के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

अपने चेहरे को सबसे पहले  सादे पानी से  साफ कर लें

उसके बाद चेहरे पर छिलके के अंदर वाले हिस्सा लगाकर करीब 10 मिनट तक मालिश करें

जब केले के छिलके का रंग भूरा होने लगे तो, फिर दूसरे छिलके का इस्तेमाल करें

करीब 20-20 मिनट तक ऐसा करने के बाद आप चेहरे को ठंडे पानी से धो लें

चमकदार त्वचा पाने के लिए केले के छिलके को दही में मिलाकर लगाएं

इस टीवी सीरियल ने छीना अनुपमा का ताज , जानिये पहले नंबर पर कौन

WATCH MORE