Beauty Tips:  मिल्क क्लींजर और बाम क्लींजर, जानिए दोनों में क्या है अंतर

स्किन केयर का सबसे पहला व बेसिक स्टेप होता है क्लीनिंग

चलिए जानते है कि, मिल्क क्लींजर और बाम क्लींजर के बीच का अंतर

मिल्क क्लींजर काफी लाइट और क्रीमी होते हैं और ये स्किन को क्लीन करने के साथ-साथ उसे मॉइश्चराइज भी करते हैं

यह वाटर बेस्ड होते हैं, जिसमें एमोलिएंट, ऑयल और हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स को मिलाया जाता है

बाम क्लींजर मिल्क क्लींजर की तुलना में अधिक थिक होते हैं और इनकी बाम जैसी कंसिस्टेंसी होती है

बाम क्लींजर ऑयल बेस्ड होते हैं, जिसमें ऑयल और मक्खन का इस्तेमाल किया जाता है

ये स्किन को डीप हाइड्रेशन देते हैं

रूखी से लेकर नॉर्मल व सेंसेटिव स्किन के लिए मिल्क क्लींजर का इस्तेमाल किया जा सकता है

बाम क्लींजर का इस्तेमाल रूखी व कॉम्बिनेशन स्किन पर किया जा सकता है

Vastu tips: घर में लगाना चाहते हैं नारियल का पेड़, तो जानिए वास्तु शास्त्र के हिसाब से कौन सी दिशा है सही…