Beauty Tips:
सूखे-काले होठों से छुटकारा
पाने के लिए लगाए SPF
वाला लिप बाम
सूरज की हानिकारक किरणें आपके होंठों की त्वचा को नुकसान पहुंचाती है.
इसलिए दिन में सनस्क्रीन लिप बाम और रात में हाईड्रेटिंग लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए.
रात के लिए एक ऐसे लिप बाम की तलाश करें जिसमें विटामिन ई, बादाम का तेल, कोको बटर या शिया बटर जैसी सामग्रियां मौजूद हों.
इन सामग्रियों में नमी की मात्रा अधिक होती है और यह रातभर आपके होंठों की मरम्मत करने में मदद करता है.
सप्ताह में एक बार लिप मास्क का इस्तेमाल करें.
अपने होंठों पर कम से कम 30 एसपीएफ वाला लिप बाम लगाएं.
यह सूरज से आने वाली हानिकारक किरणों से होंठों को बचाता है.
इस लिप बाम को हर दो घंटे में या जब भी अपने होंठ सूखे और फटे महसूस हों, लगा लें.
WATCH MORE
Health Tips: खाने के पहले या बाद, सुबह या शाम कब पीना चाहिए ‘Green Tea’
Learn more