खूबसूरती बनी परेशानी... महाकुंभ में कजरारी आंखों वाली मोनालिसा को लगी नजर

महाकुंभ में कजरारी आंखों वाली वायरल गर्ल की खूबसूरती अब उसके लिए परेशानी का सबब बन गई है.

 महाकुंभ में यूट्यूबर्स और लोग मोनालिसा के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उसे परेशान कर रहे हैं.

 ऐसे में मोनालिसा ने एक यूट्यूबर्स का फोन खींच कर फेंक दिया, घटना का वीडियो भी सामने आया है.

 जो अब सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है, मोनालिसा ने अपनी जान को खतरा बताया है और सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

मोनालिसा परिवार के साथ महाकुंभ में माला और रूद्राक्ष बेचने के लिए आई थी 

लेकिन अब वह एक महीने के लिए किन्नर अखाड़े की शरण में चली गई है

ब्राउन ब्यूटी के नाम से मशहूर हो रही मोनालिसा इंदौर की रहने वाली है 

Mahakumbh 2025: नागा साधुओं के बारे में ये बातें, जो कर देंगी आपको हैरान