क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2: कितने होंगे एपिसोड, कब शुरू होगा शो....
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है, स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटी क्लिप शेयर की है.
सीजन 2 के एपिसोड की बात करें तो ये करीब 150 एपिसोड का होगा.
शो के मेकर्स का कहना है कि इस शो के लिए हमारे प्यार ने इससे जुड़े सभी लोगों को एक साथ लाया और सिर्फ 150 एपिसोड पूरे करके ये शो 2000 एपिसोड तक पहुंचेगा.
शो 29 तारीख से शुरू हो रहा है, जिसे रात 10.30 बजे स्टार प्लस पर देखा जा सकेगा.
शो में स्मृति के साथ अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमालिका गुहा,शगुन शर्मा, रोहित सुचांती, अमन गांधी, अंकित भाटिया, तनीषा मेहता लीड रोल में नजर आएंगे.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 साल बाद तुलसी की वापसी, एक एपिसोड के मिलेंगे लाखों…