Beetroot for skin: गर्मी में स्किन में लगाएं चुकंदर फेस पैक,टैनिंग होगी दूर

गर्मियों में तेज धूप, पसीना और प्रदूषण चेहरे की चमक को फीका कर देते हैं.

 ऐसे में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बजाय घर पर बना चुकंदर का फेसपैक एक प्राकृतिक, सस्ता और असरदार उपाय हो सकता है.

चुकंदर में एंटीऑक्सीडेंट्स, आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन C जैसे तत्व होते हैं जो त्वचा की रंगत निखारने, दाग-धब्बे हटाने और चेहरे में प्राकृतिक ग्लो लाने में मदद करते हैं.

आइए जानते हैं चुकंदर फेसपैक बनाने की विधि और इस्तेमाल करने का तरीका.

2 चम्मच चुकंदर का रस,1 चम्मच बेसन,1 चम्मच दही (या गुलाबजल संवेदनशील त्वचा के लिए),आधा चम्मच शहद (ड्राई स्किन के लिए)

फिर एक कटोरी में चुकंदर का रस लें उसमें बेसन, दही और शहद मिलाएं.

इस पेस्ट को अच्छे से मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं 15-20 मिनट तक सूखने दें गुनगुने पानी से हल्के हाथों से धो लें.

इस पैक से त्वचा में नैचुरल ग्लो, टैनिंग और मुंहासे और दाग-धब्बे हल्के होते हैं.

Cannes में जब पीएम मोदी वाला नेकलेस पहनकर पहुंची रुचि, तो देखते रह गए लोग