पुराना iPhone खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 6 चीज़ें
iPhone लोगों की पहली पसंद बन चुका है, लेकिन हर कोई नया iPhone नहीं खरीद सकता.
इसलिए बहुत से लोग सेकंड-हैंड या रिफर्बिश्ड iPhone की ओर रुख कर रहे हैं. रिफर्बिश्ड फोन आमतौर पर नए फोन से 15–50% सस्ते होते हैं.
कई बार इनमें वॉरंटी, EMI ऑप्शन और सर्विस सपोर्ट भी मिलता है. अगर आप भी पुराना iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो इन 6 बातों को ज़रूर जांचें.
ऑनलाइन धोखाधड़ी ने हो ऐसे में Amazon, Flipkart या प्रसिद्ध रिफर्बिश्ड प्लेटफॉर्म से ही खरीदें. ग्राहक रिव्यू पढ़ें
खरीदने से पहले फोने की बैटरी कंडिशन भी चेक कर ले
हर प्लेटफॉर्म पुराने फोन की स्थिति को रेटिंग या ग्रेडिंग के जरिए बताता है जैसे "Like New", "Very Good" या "Good".
5–6 साल से ज्यादा पुराने iPhones को लेने से बचें, क्योंकि नए iOS अपडेट उनमें सपोर्ट नहीं करेंगे.
पानी से नुकसान की जांच करें
टाटा अपनी इस ईवी पर दे रहा है ₹1.40 लाख तक का बम्पर डिस्काउंट!
Learn more