पार्टनर को Lip Kiss करने से पहले जान ले... क्या है Kissing Disease
ब्रिटेन समेत कई देश ग्लेंडुअर फीवर यानी किसिंग डिजीज (kissing Disease)के खतरे में आ गए हैं.
ब्रिटेन में इस वायरस से संक्रमित एक कॉलेज स्टूडेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चलिए जानते हैं कि ये क्या बीमारी है और इसके लक्षण क्या हैं.
किसिंग डिजीज एपस्टीन बर्र नामक वायरस से इंसान में फैलती है.
इसके बाद संक्रमित व्यक्ति की लार से ये बीमारी दूसरे शख्स को संक्रमित कर देती है.
किस करने यानी चूमने,खांसने और छींकने के साथ साथ एक चम्मच से खाने, एक ही सिगरेट पीने,
एक गिलास से पानी पीने और एक स्ट्रॉ से कुछ पीने से भी ये वायरस संक्रमण फैला रहा है.
किसिंग डिजीज का वायरस जब शरीर में आता है तो सबसे पहले गले में बदलाव दिखता है.
खांसी, गले में खराश और टॉन्सिल का अहसास होता है. व्यक्ति का गला दर्द करने लगता है और उसे ग्लैंडुलर बुखार आ जाता है.