लोकसभा चुनाव से पहले PM Modi ने दी रेलवे को करोड़ों की सौगात, MP के ये प्रोजेक्स भी हैं शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं, जहां उन्होंने 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.

इसके साथ ही, उन्होंने 85 हजार करोड़ रुपये की परियोजना का शुभारंभ भी किया.

Pm modi ने कहा- 10 साल का काम सिर्फ एक ट्रेलर है, मुझे अभी लंबा सफर तय करना है

बीना-1, भोपाल-3, रानी कमलापति-3, नर्मदापुरम-2 और इटारसी-2 समेत 72.5 लाख रुपये की लागत से तैयार कुल 11 'एक स्टेशन एक उत्पाद' स्टालों का लोकार्पण किया.

बीना स्टेशन पर 12.5 लाख रुपये की लागत से तैयार एक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का लोकार्पण किया.

इसके अलावा बुदनी में एक करोड़ की लागत से तैयार माल गोदाम का लोकार्पण भी किया.

65 करोड़ रुपये की लागत से तैयार रामगंज मंडी-भोपाल नई रेल लाइन में निशातपुरा 'डी' केबिन से संत हिरदाराम नगर तक के रेल लाइन की 9.86 कि.मी. लाइन का भी लोकार्पण किया. 

वंदे भारत ट्रेन सेट के रखरखाव के लिए नए कोचिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास भी किया जाएगा.

कौन है नायब सिंह सैनी, जो बन सकते हैं हरियाणा के नए सीएम