चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल ने छीनी बाबर आजम की बादशाहत

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुधवार को ICC ने वनडे रैंकिंग जारी की.

ताजा अपडेट में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़कर नंबर 1 पायदान पर आ गए हैं.

इसमें गिल 796 अंकों के साथ शुभमन गिल पहले स्थान पर काबिज हुए.

इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

शुभमन गिल ने हाल ही में हुई इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले मैच में 87 और कटक में हुए दूसरे मैच में 60 रन बनाए थे.

आखिर क्यों दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होंगे सीएम योगी