पितृ पक्ष की शुरुआत, जानिए इन 15 दिनों में क्या करें और क्या नहीं?

पितरों की आत्मा की शांति के लिए पितृपक्ष का समय अत्यंत महत्वपूर्ण होता है.

जो कि साल में 15 दिनों का एक विशेष समय होता है. हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व है

इस दौरान माना जाता है कि हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं.

पितृ पक्ष की शुरुआत आज से हो चुकी है. जो कि 30 सितंबर तक चलेगा.

पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, श्राद्ध,पिंडदान समेत अन्य अनुष्ठान किए जाते हैं.

जिस तिथि को पितरों की मृत्यु हुई हो, उस तिथि को उनके नाम से श्रद्धा और यथाशक्ति ब्राहम्णों को भोजन करवाएं.

गाय, कौवे, कुत्ते और चीटियों को भी खिलाया जाता है.

ब्राह्मण भोजन के अलावा पौधे लगाने और उनके पूजन से भी पूर्वज संतुष्ट होते हैं.

मांस-मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए.

घर की किस दिशा में लगानी चाहिए पितरों की फोटो? जान लें वास्‍तु नियम …