Belly Fat:  इन आदतों की वजह से कम नहीं हो रहा है, आपका लटका हुआ पेट

खाने के बाद मीठा खाने की आदत बेली फैट के लिए जिम्मेदार हो सकती है

अगर आप सुबह खाली पेट चाय पीती हैं, तो इससे एसिडिटी हो सकती हैं, गट हेल्थ पर असर होता है और पेट की चर्बी भी बढ़ती है

देर रात डिनर करने से बॉडी की नेचुरल क्लॉक और मेटाबॉलिज्म पर असर होता है, इससे खाना ठीक से नहीं पचता है और बेली फैट बढ़ने लगता है

ओवरईटिंग की आदत की वजह से भी बेली फैट बढ़ता है

जब आप पूरी नींद नहीं लेती हैं, तो इससे भी पेट के इर्द-गिर्द विसरल फैट बढ़ने लगता है। इसलिए, 7-8 घंटे की नींद बहुत जरूरी है

डिनर और ब्रेकफास्ट के बीच 12 घंटे की फास्टिंग विंडो न होने पर भी पेट की चर्बी बढ़ जाती है

ब्रेकफास्ट में प्रोटीन न लेना भी बेली फैट कम न होने का एक बड़ा कारण हो सकता है

Mahashivratri 2024: बिहार के इन 5 शिवलिंगों की महिमा है सबसे निराली, जरूर करे दर्शन