Rice Water For Face  जानिये चेहरे पर चावल का पानी लगाने के फायदे

चावल का पानी चेहरे को निखारने, दाग-धब्बे हटाने, सनबर्न में राहत देने और स्किन से एक्सेस ऑयल हटाने में भी असर दार है।

चावल का पानी एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर है जिससे स्किन जवां बनी रहती है।

 चावल को पानी में भिगोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

चावल का पानी बनाने के लिए किसी भी चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 चावल को पानी में भिगोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

चावल का पानी बनाने के लिए किसी भी चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 इस पानी को आप 2 हफ्तों तक फ्रिज में स्टोर करके रख रसकते है.

चावल को तीन बार धोएं और तीसरी बार वाले पानी को ही स्टोर करने के लिए रखें।

चेहरे पर चावल का पानी स्प्रे करें और हवा से सूखने के लिए छोड़ दें।

शाम के समय चावल के पानी को चेहरे पर लगाने का अलग रूटीन है और सुबह का रूटीन अलग है

रात के समय चेहरा धोएं, चावल का पानी लगाएं और फिर मॉइश्चराइजर लगा लें।

सुबह के समय चावल के पानी के बाद सीरम, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन लगाएं।

चावल का पानी चेहरे पर लगाएंगे तो चेहरे पर किसी तरह की बदबू भी नहीं आएगी।

चावल का पानी एक तरह का टोनर है।

कैल्शियम, विटामिन, फेनोल, ओमेगा से भरपूर अंजीर Body के लिए बहुत ही फायदेमंद

WATCH MORE