करोड़ों के मालिक है ‘पुष्पा 2’ के ‘भंवर सिंह शेखावत’, जानिये नेटवर्थ
फहाद फ़ासिल मॉलीवुड के हाई डिमांडिंग एक्टर हैं
फिलहाल फहाद लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2’ में अपने ‘भंवर सिंह शेखावत’ के किरदार में धमाल मचा रहे हैं.
वैसे फहाद पुष्पा फ्रेंचाइजी के अलावा भी कई शानदार फिल्में कर चुके हैं.
चलिए यहां जानते हैं एक्टर की नेटवर्थ कितनी है...
फ़हाद फ़ासिल ने 2002 की फ़िल्म कैयेथुम दोराथ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की हैं.
पुष्पा: द राइज के लिए अभिनेता को लगभग 3.5 करोड़ रुपये फीस मिली थी.
एक्टर पुष्पा सीक्वल के लिए हर दिन की शूटिंग के लिए 12 लाख चार्ज कर रहे थे.
एक्टर पुष्पा सीक्वल के लिए हर दिन की शूटिंग के लिए 12 लाख चार्ज कर रहे थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, फहाद फ़ासिल के पास लग्जरी कारों का कलेंक्शन भी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, फहाद फ़ासिल के पास लग्जरी कारों का कलेंक्शन भी है.
इस कार को कस्टमाइज कराने के लिए उन्होंने करीब 2.64 करोड़ रुपए खर्च किए थे.
उनके पास 2.35 करोड़ की रेंज रोवर वोग और 70 लाख की मर्सिडीज बेन ई है.
Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 में अपने काम को लेकर चर्चा में हैं Gurmeet Chaudhary, 2025 को लेकर किया खुलासा …
Learn more