Bharat Ratan Award: अब तक कितनी महिलाओं को मिला यह सम्मान?

अब तक केवल 5 महिलाओं को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है.

यह संख्या पुरस्कार प्राप्त करने वाले कुल 53 लोगों में से 9.40% है.

इंदिरा गांधी देश की पहली महिला थीं जिन्हें भारत रत्न दिया गया था.

समाज सेवा के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया था.

इंदिरा गांधी ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बांग्लादेश को मुक्त कराया था.

इंदिरा गांधी के अलावा बाकी 4 महिलाएं कौन हैं?

– 1980 में समाजसेविका मदर टेरेसा को भारत रत्न से सम्मानित      किया गया. 1979 में उन्हें नोबेल का शांति पुरस्कार भी दिया गया.

– 1997 में समाजसेविका अरुणा आसफ अली को सम्मानित किया गया. उन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई थी.

– 1998 में कर्नाटकीय शास्त्रीय गायिका एमएस सुब्बुलक्ष्मी को      भी सम्मानित किया गया. 1974 में मैग्सेसे पुरस्कार दिया गया.

– 2001 में गायिका लता मंगेशकर को भी भारत रत्न

छत्तीसगढ़ : अनपढ़ को पढ़ाइए और बोर्ड परीक्षा में बोनस नंबर ले जाइए