जिनके परिवार की सालाना आमदनी 2.50 लाख से कम है। इसके लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

युवाओं को 2,500 रुपये मासिक भत्ता देने का ऐलान- योजना के तहत 18 से 35 साल के 12वीं पास उन युवाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाया-6,500 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये और 3,250 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा। 

इसी तरह 'छोटी' आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 4,500 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये मानदेय दिया जाएगा।

मेडिकल कॉलेज की स्थापना का ऐलान किया। इसके लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए 6800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

सीएम ने निराश्रितों, बुजुर्गों और विधवा महिलाओं को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर 500 रुपये प्रति माह करने का ऐलान भी किया।

सीएम ने स्कूलों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों के लिए 2800 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा भी की।

97 नवीन न्यायालयों की स्थापना, 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुंचमार्ग निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान

ग्रामीण मार्गों के निर्माण (नाबार्ड से) में 150 करोड़ का प्रावधान

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए 25 करोड़ का प्रावधान

36 शासकीय आईटीआई संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान

WATCH MORE 

‘बस्तर टाइगर’ की जयंती आज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया नमन