जेईई मेन्स परीक्षा 2024  के लिए नियमों को सख्त कर दिया गया है.

चलिए जानते है क्या है वो नए नियम...

इस बार की जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से होगा.

इसके पहले कैंडिडेट्स इस नियम को ठीक से समझ लें.

परीक्षा के दौरान कैंडिडेट से लेकर टीचर, ऑफीशियल या कोई भी व्यक्ति अगर टॉयलेट ब्रेक लेता है तो

वापस आकर उसे फिर से चेकिंग करानी होगी, इसके साथ ही उसका बायोमेट्रिक भी दोबारा होगा.

चेकिंग और बायोमेट्रिक फिर से कराने के बाद ही वो परीक्षा हॉल में प्रवेश कर सकता है.

ऐसा पहली बार है जब ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन्स का आयोजन छत्तीसगढ़ के बस्तर और मेघालय के तुरा में किया जा रहा है.

पहली बार जेईई मेन्स के लिए दस लाख आवेदनों की संख्या पार हुई है

Nothing Phone 2A जल्द देगा दस्तक, जानिए कितने में मिल सकता है फोन …