iphone 17 के लॉन्च से कुछ घंटे पहले बड़ा मौका, सस्ता हुआ  iphone का ये Model….

iphone 17 के लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही एप्पल ने  पुराने मॉडलों की कीमतों में भारी कमी की है.

इस बार सबसे ज्यादा फायदा iPhone 15 पर मिल रहा है जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था.

लॉन्च के समय iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये थी. पिछले साल एप्पल ने इसकी कीमत 69,900 रुपये कर दी थी.

वहीं, Amazon पर कीमत और भी कम होकर 59,900 रुपये तक आ गई है.

साथ ही कैशबैक ऑफर के बाद इसका इफेक्टिव प्राइस करीब 58,103 रुपये पड़ सकता है.

इसके अलावा आईफोन 13 के 128जीबी वेरिएंट को एक्सचेंज पर 21,100 रुपये की छूट मिल रही है.

Vice President Election: उपराष्ट्रपति को मिलने लगेंगी इतनी सुविधाएं, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश