Dior और Armani पर बड़ा खुलासा, चंद पैसों के माल की लाखों में सेलिंग...

मशहूर डिओर (Dior) और अरमानी (Armani) कौड़ियों के भाव सामान खरीदकर उन्‍हें लाखों रुपये में बेचते हैं.

इटली के कई लग्जरी ब्रांड्स पर पड़े छापे और जांच में पता चला है

दुनियाभर में मशहूर कुछ कंपनियां अपने सप्‍लायर्स को बहुत कम पैसा सामान की आपूर्ति के लिए देते हैं.

जो सप्‍लायर्स डिओर और अरमानी के लिए सामान बनाते हैं

वे न अपने कारीगरों को उचित वेतन देते हैं और न ही सुविधाएं.

रिर्पोट के मुताबिक, (Dior) ने सप्लायर्स को एक हैंडबैग के लिए 53 यूरो (तकरीबन 4,700 रुपये) का भुगतान किया.

यही हैंडबैग कंपनी अपने स्टोर में 2,600 यूरो (2.34 लाख रुपये) में बेच रही है.

इसी तरह लग्जरी ब्रांड अरमानी ने एक बैग सप्लायर्स से 93 डॉलर (8,400 रुपये) में खरीदा और फिर इसे स्टोर में 1,800 यूरो (1.6 लाख रुपये) में बेचा.