Bigg Boss 18: आधी रात में उड़ेगी घरवालों की नींद, मिड इविक्शन में कटेगा पत्ता
बिग बॉस 18 का पहला मिड इविक्शन होने जा रहा है.
इस हफ्ते के वीकेंड का वार से पहले ही एक कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएगा.
बिग बॉस आधी रात को घरवालों पर इविक्शन की बिजली गिराने वाले हैं.
मिड इविक्शन वाइल्डकार्ड एंट्री के बीच होगा. यानी अदिति, यामिनी और ईडन को बुलाया जाएगा.
कहा तो ये भी जा रहा है कि मिड इविक्शन में अदिति मिस्त्री का पत्ता कट जाएगा.
दूसरी तरफ नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में इस बार करणवीर मेहरा, विवियन डीसेा, अविनाश मिश्रा, सारा अरफीन खान, श्रुतिका अर्जुन, तेजिंदर बग्गा और कशिश कपूर का नाम शामिल है.
इन सभी में से भी किसी एक कंटेस्टेंट का सफर घर में खत्म हो जाएगा.
देखना दिलचस्प होगा कि इविक्शन की आंधी में किस-किस का पत्ता साफ हो जाएगा.
Heeramandi 2 को लेकर Manisha Koirala ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब शुरू होगी इसकी शूटिंग