Bigg Boss 19: एक साथ नॉमिनेट हुए 4 कंटेस्टेंट्स, शो में छलका अमाल मलिक का दर्द
'बिग बॉस 19' के 9 सितंबर का एपिसोड बहुत दिलचस्प रहा. कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की लड़ाई में कई घरवाले तान्या का साथ देते नजर आए.
वहीं अमाल मलिक ने फिल्मों से निकाले जाने पर बात की. बसीर अली, जीशान कादरी और अमाल मलिक के बीच भी खूब बहस हुई.
इस हफ्ते घर के चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो गए हैं.
सेल्फ नॉमिनेट के लिए अमाल ने कहा- 'सॉरी'
अमाल मलिक कहते हैं वो कुनिका सदानंद की हरकत से गुस्सा हैं. ऐसे में वो टास्क में जानबूझकर नॉमिनेट हो जाएंगे.
ताकि वो टास्क में पार्टनर कुनिका को नॉमिनेट कर सके. जब बिग बॉस उन्हें कहते हैं कि वो खुद को नॉमिनेट नहीं कर सकते.
ऐसे में अमाल कहते हैं- 'ये शर्म की बात है कि कोई फैमिली को इतना अटैक करते हैं. उनको उनकी जगह दिखानी जरूरी है.' इसके बाद अमाल बिग बॉस को सेल्फ नॉमिनेशन के लिए सॉरी कहते हैं.
इस बार टास्क में मृदुल तिवारी और नतालिया, आवेज दरबार और नगमा मिजारकर को नॉमिनेट किया गया