Bigg Boss 19: विवादों से नाता, 5 साल में 19 मिलियन सब्सक्राइबर्स, कौन हैं Mridul Tiwari…
Salman Khan के शो बिग बॉस 19 की शुरुआत हो चुकी है. इसका ग्रैंड प्रीमियर रविवार 24 अगस्त 2025 को रखा गया. शो में कई सारे कंटेस्टेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
इसमें एक नाम मृदुल तिवारी का भी रहा जिन्होंने अपने साथ आए शेहबाज बदेशा को पीछे छोड़ा और घर में अपनी जगह सुनिश्चित की.
मृदुल तिवारी की बात करें तो उनका जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा में हुआ था. वे 24 साल के हैं और बहुत कम समय में ही उन्होंने अपनी बड़ी पहचान बना ली है.
इंस्टाग्राम पर उनके 4.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर्स 19 मिलियन यानी 2 करोड़ के करीब हैं. ये कारनामा उन्होंने 5 साल में ही किया है.
मृदुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छोटे-छोटे वीडियोज डालने शुरू किए. उनके कंटेंट को बहुत पसंद किया जाने लगा और वे बड़े स्टार बन गए.
रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 7 करोड़ रुपए के आस-पास है. मृदुल को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास 24 साल की उम्र में ही लम्बोर्गिनी जैसी महंगी कार भी है.
बिग बॉस 19 का एकलौता विदेशी चेहरा, कौन हैं Natalia Janoszek?