Bigg Boss 19 Nomination:  वीकेंड का वार में बढ़ी घरवालों की टेंशन, इन 5 कंटेस्टेंट्स पर लटकी बेघर होने की तलवार...

रियलिटी शो बिग बॉस 19  में दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है. शो में पहला वीकेंड का वार एपिसोड भी जबरदस्त ड्रामा और टकराव से भरा था.

हालांकि पहले वीकेंड में कोई घर से बेघर नहीं हुआ, लेकिन अगले हफ्ते के लिए पांच लोगों पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है.

खबरों की मानें, तो इस हफ्ते जिन कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर जाने का खतरा मंडरा रहा है.

उनमें मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अमाल मलिक का नाम शामिल है.

ये पांचों कंटेस्टेंट्स फिलहाल दर्शकों के वोट पर निर्भर हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि किसका सफर यहां खत्म होता है और किसे फैंस का साथ मिलता है.

Shahid Kapoor ने पूरी की Vishal Bhardwaj के साथ चौथी फिल्म की शूटिंग, एक्टर ने पोस्ट शेयर दी स्टारकास्ट की जानकारी …