Bigg Boss: मेकर्स के जिगर का टुकड़ा होकर भी,  इन सितारों ने देखा हार का मुंह

सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में हर साल कोई न कोई कंटेस्टेंट्स ऐसे जरूर रहते हैं, जिन्हें मेकर्स का फुल सपोर्ट मिलता है

लेकिन कई बार देखा गया है कि मेकर्स के चहीते होकर भी इन सितारों को हार मिली

इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर एलिस कौशिक तक शामिल हैं

तनीषा मुखर्जी ने बिग बॉस 7 में हाथ आजमाया था

शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में खूब रंग जमाया था

शमिता शेट्टी 'बिग बॉस 15' में नजर आई थीं

'बिग बॉस 17' में रहते हुए अभिषेक कुमार भी मेकर्स के चहीते बन ही गए थे

अंकिता लोखंडे भी मेकर्स की चहेती थीं

साजिद खान ने 'बिग बॉस 16' में हाथ आजमाया था

एलिस कौशिक ने 'बिग बॉस 18' में कदम रखा था

विवियन डीसेना को मेकर्स लगाातार अपना लाडला बता रहे हैं और उन्हें कदम-कदम पर सपोर्ट भी कर रहे हैं।

Starcast Leak : Housefull 5 में होगी हीरो-हीरोइन की भरमार, Akshay और Riteish के साथ रंग जमाएंगे ये 18 सितारें …