Bigg Boss OTT 3: इंफ्लूएंसर्स से लेकर न्यूजमेकर्स तक, शो में ये  Contestants आ सकते हैं नजर...

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का धमाकेदार आगाज 21 जून से जियो सिनेमा ऐप पर स्ट्रीम होगा.

इस बार बीबी हाउस में टीवी एक्टर्स, इंफ्लूएंसर्स, न्यूजमेकर्स, म्यूजिक एंड स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज दिखेंगी.

जानते हैं कौन हैं अनिल कपूर के शो में आने वाले ये धुरंधर सेलेब्रिटी..

साई केतन राव

 एक्टर को टीवी शो 'मेहंदी है रचने वाली' से फेम मिला. इसके बाद वो सीरियल 'चाशनी' और 'इमली' में दिखे

पौलोमी पोलो दास

रियलिटी शो में हुस्न का जलवा बिखेरने मॉडल और एक्ट्रेस पौलोमी भी नजर आएंगी.

सना सुल्तान

सना ने मॉडलिंग से करियर शुरू किया. वो टिकटॉक पर कंटेंट क्रिएटर थीं.

सना मकबूल

इन्होंने 2009 में रियलिटी शो MTV टीन डीवा से मॉडलिंग शुरू की थी.

शिवानी कुमारी

रूरल इंफ्लूएंसर शिवानी कुमारी भी बिग बॉस में अपनी किस्मत चमकाने आ रही हैं.

विशाल पांडे

कंटेंट क्रिएटर विशाल पांडे भी बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आएंगे.

चंद्रिका दीक्षित

दिल्ली में ठेले पर वड़ा पाव बेचकर लाइमलाइट में आईं चंद्रिका आज किसी स्टार से कम नहीं हैं

नैजी

रैपर नावेद शेख भी बिग बॉस का हिस्सा हैं. उन्हें नैजी के नाम से भी जाना जाता है.

नीरज गोयत

वो फिल्म RRR, मुक्काबाज, तूफान के अलावा कई तेलुगू मूवीज में भी दिखे हैं.अब BB  में नजर आएंगे.