Bigg Boss Owner: कौन है बिग बॉस का मालिक, एक सीजन से कितनी होती है कमाई?

बिग बॉस सीजन 19 दर्शकों के बीच फिर से धूम मचा रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर इस शो का असली मालिक कौन है

और उसको हर सीजन से कितनी कमाई होती है?

अक्सर लोगों को लगता है कि बिग बॉस सलमान खान का शो है, क्योंकि पिछले एक दशक से ज्यादा समय से सलमान ही इस शो का चेहरा बने हुए हैं.

लेकिन सच्चाई थोड़ी अलग है. बिग बॉस के असली मालिक भारत से नहीं, बल्कि विदेश से हैं.

यह शो नीदरलैंड्स के एक मीडिया ग्रुप एंडोमल शाइन Endemol Shine का है.

एंडोमल शाइन ने अलग-अलग देशों में अपने फॉर्मेट पर शो बनाए हैं. उन्होंने इन शो को अलग-अलग भाषाओं और नामों से लॉन्च किया है.

भारत में बिग बॉस की एंट्री साल 2006 में हुई थी. उस वक्त इसे सबसे पहले सोनी टीवी पर लॉन्च किया गया था और पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था

इसके बाद शो को दूसरे सीजन में शिल्पा शेट्टी और तीसरे सीजन में अमिताभ बच्चन जैसे सितारों ने भी होस्ट किया.

सलमान खान चौथे सीजन से बतौर होस्ट जुड़े. साल 2011 से लेकर आज तक सलमान खान लगातार शो से जुड़े हुए हैं.

सलमान खान चौथे सीजन से बतौर होस्ट जुड़े. साल 2011 से लेकर आज तक सलमान खान लगातार शो से जुड़े हुए हैं.