Bigg Boss:  अब तक के इतिहास के सबसे दमदार कंटेस्टेंट, जो 15 साल पहले Shweta Tiwari से भिड़ी...

सलमान खान के शो बिग बॉस के 19वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है.

इस सीजन में तान्या मित्तल, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक समेत कई कलाकारों ने हिस्सा लिया है.

लेकिन आज हम बात करेंगे बिग बॉस शो के अब तक के इतिहास के सबसे दमदार कंटेस्टेंट की.

एक समय ऐसा था जब इस कंटेस्टेंट के सामने कोई भी नहीं टिक सका था. शो खत्म होने के काफी समय बाद भी इस कंटेस्टेंट का खौफ हर तरफ देखने को मिला था

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा की. डॉली ने साल 2010 में सलमान खान के शो बिग बॉस के चौथे सीजन में हिस्सा लिया था.

शो में डॉली बिंद्रा और श्वेता तिवारी के बीच कई बार भिड़ंत भी देखने को मिली थी जिसने फैंस का खूब एंटरटेनमेंट किया था.

शो की बात करें तो डॉली बिंद्रा ने शो में 21वें दिन एंट्री मारी थी और वे 45वें दिन शो से बाहर भी हो गई थीं

डॉली ने अपने करियर के दौरान सिर्फ टीवी शोज ही नहीं किए बल्कि फिल्मों में भी काम किया.

डॉली की डोली, गोल, अजब प्रेम की गजब कहानी, मदहोशी, मैंने प्यार क्यों किया, जो बोले सो निहाल, दबंग 3 और गदर 2 जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं.

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर का ‘परम सुंदरी’ लुक, ग्लैमरस अंदाज किया फिल्म का प्रमोशन