अगर हम कहें कि पेड़ पर पक्षी उगते हैं तो आप हैरान हो जाएंगे. लेकिन जब आप इस फूल को दूर से देखेंगे तो आपको भी यही अहसास होगा कि कोई खूबसूरत गुलाबी पक्षी पेड़ पर बैठा है.
इस फूल का नाम है मैगनोलिया फूल, जो कि चीन के उत्तरी भाग और अमेरिका के दक्षिणी हिस्से में भी देखने को मिलता है.
यह एक खुशबूदार फूल होता है. इसके पौधे की ऊंचाई 1 से 20 मीटर तक होती है.
मैगनोलिया का पौधा बेहद नाजुक होता है. इसे उगाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. सालों की मेहनत के बाद मैगनोलिया के फूल का दीदार होता है.
इसे पहली बार देखने पर पहचानना मुश्किल होगा कि यह फूल है या फिर कोई पक्षियों का झुंड. क्योंकि मैगनोलिया फूलों की यह तस्वीर दिखने में बिल्कुल पक्षियों की तरह है.