Birthday Special: निया शर्मा की खूबसूरती आगे बॉलीवुड की हीरोइन भी भरती हैं पानी
निया शर्मा 17 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. निया टीवी इंडस्ट्री की बेहद पॉपुलर और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं.
निया शर्मा को शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से नेम-फेम मिला. उन्होंने जमाई राजा, नागिन जैसे शोज करके फैंस के दिलों में खास जगह बनाई.
निया शर्मा अपने बोल्ड एंड ग्लैमरस अंदाज में सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं.
एथनिक हो या वेस्टर्न वो हर लुक में कहर ढाती हैं. इस व्हाइट सूट में वो कमाल लग रही हैं.
निया का वेस्टर्न अंदाज काफी कूल होता है. इस जैकेट और स्कर्ट में निया किलर लग रही हैं.
निया को पार्टी करना काफी पसंद है. इस ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में उनका पार्टी लुक कमाल है.
लोगों को खूब पसंद आ रहा iPhone 17, प्री-ऑर्डर के मामले में कर दी iPhone 16 की छुट्टी
Learn more