BJP Foundation Day: कौन थे बीजेपी के इकलौते मुस्लिम फाउंडर सिकंदर बख्त? जानिए कैसा रहा सफर...
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शनिवार (6 अप्रैल) को अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है.
बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल, 1980 को हुई थी. बीजेपी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है.
पिछले दो लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अकेले ही बहुमत का आंकड़ा पार किया है.
बीजेपी की स्थापना करने वाले नेताओं में अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, नानाजी देशमुख शामिल थे.
बेहद ही कम लोगों को मालूम है कि बीजेपी की स्थापना करने वाले लोगों में एक मुस्लिम नेता भी शामिल थे चलिए जानते है...
हम जिस नेता की बात कर रहे हैं, वो सिकंदर बख्त हैं. उनका जन्म 1918 में दिल्ली में हुआ था.
उन्होंने दिल्ली से पढ़ाई की और फिर ब्रिटिश काल में सप्लाई डिपार्टमेंट में नौकरी करने लगे.
हालांकि, फिर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की और 1952 में एमसीडी चुनाव जीता. 1968 में उन्हें दिल्ली इलेक्ट्रिक सप्लाई अंडरटेकिंग का चेयरमैन बनाया गया.
हालांकि, 1969 में कांग्रेस दो हिस्सों में बंट गई और सिकंदर बख्त ने कांग्रेस (ओ) का हाथ थाम लिया.
कांग्रेस (ओ) इंदिरा गांधी के खिलाफ थी और फिर जब 1975 में देश में आपातकाल लगा तो सिकंदर को जेल में डाल दिया गया.
जनता दल के नेताओं और जनसंघ के बीच 1979 में टकराव होने लगा और फिर सरकार भी गिर गई.
जनसंघ के लोगों ने हिंदूवादी राजनीति को बरकरार रखने को लेकर 6 अप्रैल, 1980 में बीजेपी की स्थापना की.
इमरजेंसी के दौर में सिकंदर बख्त की दोस्ती अटल बिहारी वाजपेयी से हुई. जब जनता पार्टी से अलग होकर बीजेपी की स्थापना हुई, तो वह वाजपेयी के साथ बीजेपी में शामिल हो गए.
सिकंदर बख्त को बीजेपी का महासचिव बनाया गया और फिर 1984 में वह पार्टी के उपाध्यक्ष पद तक पहुंचे.
अप्रैल में ही बिहार की 40 नदियां सूखी, 50 फीट नीचे पहुंचा पानी