Expensive divorce: अबतक के सबसे महंगे तलाक,  एक सुपरस्टार ने चुकाए थे 380 करोड़

बॉलीवुड में बड़े-बड़े स्टार कपल के तलाक हुए हैं.

ऋतिक रोशन-सुजैन खान से लेकर सैफ अली खान-अमृता सिंह तक का तलाक चर्चा में रहा.

वहीं  युजवेंद्र चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ एलिमनी देनी है.

ऋतिक रोशन ने सुजान खान को 400 करोड़ की एलिमनी दी थी.

अरबाज ने मलाइका को 10-15 करोड़ की एलिमनी दी थी.

करिश्मा कपूर की शादी संजय कपूर के साथ हुई थी. दोनों का तलाक तकरीबन 12 करोड़ के आसपास सेटल हुआ.

सिंगर-रैपर हनी सिंह ने शालिनी तलवार संग 2011 में शादी की थी.शालिनी ने 20 करोड़ एलिमनी की डिमांड की थी. लेकिन बाद में शालिनी 1 करोड़ में मान गई थीं.

नताशा ने हार्दिक की प्रॉपर्टी से 70 प्रतिशत हिस्सा लिया है.

सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 2004 में एक दूसरे को तलाक दे दिया था. सैफ ने अमृता को 5 करोड़ अमाउंट दिया.

Janhvi Kapoor के ये साड़ी लुक्स हैं जरा हटके