बॉर्डर 2: Border के ये दो ‘फौजी’ अब बन गए खूंखार विलेन...

अब बारी है 'बॉर्डर 2' की. साल 1997 में पहली वाली 'बॉर्डर' आई थी, जो आज क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में है.

28 साल बाद अब 'फौजी' बनकर सनी देओल वापसी कर रहे हैं. हाल ही में 'बॉर्डर 2' का धांसू टीजर रिलीज किया, जिसमें सनी देओल के साथ पूरी नई टीम दिखी.

इस वक्त जिस विलेन की हर कोई बात कर रहा है, वो हैं- Akshaye Khanna. जो साल 2025 की शुरुआत से ही छाए हुए हैं.

वहीं दूसरी ओर थे- विंग कमांडर एंडी बाजवा, जो रोल जैकी श्रॉफ ने किया था.

अब अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ विलेन बनकर भौकाल काट रहे हैं. साल 2024 ही नहीं, 2025 में भी सबको अपनी परफॉर्मेंस से इम्प्रेस कर दिया है.

रेलवे का नया नियम: अब 10 घंटे पहले पता लग जाएगा ट्रेन टिकट कंफर्म हुआ या नहीं