Boycott Turkey:तुर्किये-अजरबैजान को सबक सिखाने की तैयारी, दिल्ली में जुटेंगे व्यापारी
कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कल, 16 मई को नई दिल्ली में देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेताओं की एक राष्ट्रीय कॉन्फ्रेस बुलाई है
जिसमें पाकिस्तान का समर्थन करने के कारण तुर्किये व अजरबैजान के साथ व्यापारियों द्वारा सभी वस्तुओं का आयात-निर्यात व्यापार बंद किए जाने पर निर्णय लिया जाएगा
कैट का कहना है कि जो भी देश भारत के खिलाफ है, उसके साथ व्यापार करने का कोई सवाल ही नहीं है और देश के व्यापारियों द्वारा अपनी देशभक्ति को प्रदर्शित करने का यही समय है
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने बताया कि भारत से तुर्किये को रिफाइंड, पेट्रोलियम, मोटर व्हीकल्स और पार्ट्स, स्टील, कैमिकल्स, दवाएं, कीमती पत्थर और वस्त्र सहित कई प्रमुख वस्तुएं निर्यात होती हैं
जबकि तुर्किये से भारत को कच्चा पेट्रोलियम, मशीनरी, मार्बल, गोल्ड, फल, प्लास्टिक और वस्त्र आयात होते हैं
भारत से अजरबैजान को तंबाकू, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी, दवाएं, सिरेमिक उत्पाद, अनाज आदि निर्यात होते हैं
जबकि अजरबैजान से भारत को प्रमुख रूप से खनिज तेल, कैमिकल्स, कच्ची खालें, एल्यूमिनियम और काटन आदि आयात होते हैं
खंडेलवाल ने स्पष्ट कहा कि इन दोनों देशों का भारत के साथ व्यापार उनके लिए लाभकारी है और यदि भारतीय व्यापारी और उद्योगपति सामूहिक रूप से इन देशों का व्यापारिक बहिष्कार करते हैं
तो यह उन्हें आर्थिक रूप से झकझोर देगा और उन्हें भारत के खिलाफ खड़े होने की कीमत चुकानी पड़ेगी
ENG vs IND: इंग्लैंड में कप्तानी करने वाले भारतीय क्रिकेटर