यूपी में बसा ब्राजील, जहां रहते हैं 300 फुटबॉल खिलाड़ी
बनारस में एक छोटा-सा ब्राजील बसा है, गांव का नाम है पहाड़ी
और यहां रहने वाले 1500 परिवारों के 300 बच्चे फुटबाल खेलते हैं
खूबसूरत बात यह है कि इनमें लड़कों से ज्यादा लड़कियां हैं
बार-बार सिलवाए हुए जूते पहनकर हर शाम जब वे ग्राउंड के लिए निकलती हैं, तो रौनक किसी खेल गांव जैसी लगती है
इस गांव के बच्चे 12 वर्ष पहले तक जुआ खेलते थे। इधर-उधर भटकते थे
तभी पास की कॉलोनी में रहने वाले फुटबाल खिलाड़ी भैरव दत्त इन बच्चों के लिए 3-4 फुटबाल ले आए
मैदान के झाड़-झंखाड़ और गड्ढे ठीक करवाकर फुटबाल खेलने लायक बना लिया
फिर गोल पोस्ट के नाम पर एक तरफ बांस के पोल लगाए और दूसरी तरफ कुर्सी रख दी
शुरुआत में सिर्फ सात-आठ बच्चे आते थे
UP के इस गांव रहते हैं 300 फुटबॉल खिलाड़ी, सबसे ज्यादा लड़कियां प्लेयर, फिर भी खेलने के लिए नहीं है मैदान
Learn more