Budget 2024:
मोबाइल और Smart TV होंगे सस्ते! मिलेगा तगड़ा Discount
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में अपना सातवां बजट पेश करने के लिए तैयार हैं.
मोदी सरकार 3.0 के इस पहले बजट से टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर समेत तमाम सेक्टर को बड़ी उम्मीदें हैं.
मिडल क्लास को भी इस बार पेश होने वाले बजट में इनकम टैक्स छूट के बढ़ने की उम्मीद है.
वहीं बात करें स्मार्टफोन और स्मार्ट LED टीवी खरीदारों की तो उन्हें भी बजट का इंतजार है.
क्या इस बार आने वाले यूनियन बजट 2024 में मोबाइल फोन सस्ते होंगे?
पिछले साल (2023) केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन के मुख्य कंपोनेंट जैसे कैमरा लेंस के लिए टैक्स ड्यूटी कम कर दी थी.
इसका मुख्य मकसद भारत में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है
बजट 2024 में टीवी पर लगने वाले 28 प्रतिशत जीएसटी को 18 प्रतिशत किए जाने की उम्मीद है.
सरकार के इस फैसले से इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में ग्राहकों द्वारा ज्यादा खर्च करने को बढ़ावा मिलेगा.