Budget 2024: अंग्रेजों के राज में ही आ गया था पहला बजट, जानिये किसने किया था पेश 

इस साल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छठवीं बार बजट पेश करने वाली हैं.

चुनावी साल में आ रहे इस बजट से लोगों को कई तरह की खुशखबरी मिलने की उम्मीद है.

केंद्रीय बजट पेश करने की परंपरा ब्रिटिश शासन काल के समय से ही पड़ गई थी.

देश का पहला बजट ईस्ट इंडिया कंपनी से जुड़े स्कॉटिश अर्थशास्त्री जेम्स विल्सन (James Wilson) ने अप्रैल, 1860 में पेश किया था.

आजादी के बाद 26 नवंबर, 1947 को पहली बार आरके शनमुखम चेट्टी (RK Shanmukham Chetty) ने पेश किया था.

आजाद भारत के पहले बजट में टैक्स प्रस्ताव नहीं थे. इसमें 15 अगस्त, 1947 से 31 मार्च, 1948 तक के लिए सिफारिशें की गई थीं.

देश के तीसरे वित्त मंत्री और पहले रिजर्व बैंक गवर्नर सीडी देशमुख (CD Deshmukh) ने 1955 में  हिंदी भाषा में बजट पेश किया था

Budget 2024: बजट से पहले क्यों मनाई जाती है हलवा सेरेमनी? जानिए क्या है इसके पीछे की पंरपरा