Budget 2025: हलवा सेरेमनी आज, जनता के लिए इस दिन खुलेगा बजट का पिटारा...
वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश होने में अब लगभग एक हफ्ता ही बचा है
बजट के पहले हर साल एक हलवा समारोह होता है, इस बार यह आज शुक्रवार 24 जनवरी को होगा
हलवा समारोह में बजट दस्तावेज तैयार करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को "हलवा" बनाना और परोसना शामिल है
इस बार यह आज शुक्रवार 24 जनवरी को शाम 5 बजे नॉर्थ ब्लॉक में किया जाएगा
कभी 500 रु में किया था गुजारा, आज 300 करोड़ रुपये का मालिक है ये कॉमेडियन
Learn more