Budget 2025: 'लॉक-इन' का क्या है मतलब?

हलवा समारोह का मतलब है कि बजट तैयार हो चुका है 

और अब इसके छपने का काम शुरू हो गया है

इस बार यह आज शुक्रवार 24 जनवरी को शाम 5 बजे नॉर्थ ब्लॉक में किया जाएगा

इस परंपरा को पूरी करने के बाद बजट का मसौदा तैयार करने वाले ऑफिशियल्स 'लॉक-इन' पीरियड में प्रवेश करते हैं

जिसमें उन्हें नॉर्थ ब्लॉक परिसर के भीतर रहना होता है, उनका बाहर किसी से भी संपर्क काट दिया जाता है

और उन्हें मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होती है

ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि संसद में पेश होने से पहले बजट से जुड़ी डिटेल्स लीक ना हो

सौरव गांगुली की बायोपिक करेगा ये हीरो!