Budget 2026:  जानिए सरकार के पास खर्च करने के लिए अरबों रुपये कहां से आते हैं?

बजट में खर्च होने वाला लाखों करोड़ रुपया आखिर आता कहां से है?

आम तौर पर हम सोचते हैं कि यह सिर्फ हमारे टैक्स का पैसा है, लेकिन सच कुछ और है.

बजट सिर्फ खर्चों की सूची नहीं है, बल्कि यह सरकार की कमाई का भी लेखा-जोखा है.

सरकार की कमाई का सबसे मुख्य और बड़ा जरिया टैक्स ही होता है. इसे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी कहा जा सकता है.

यह दो तरह से काम करता है डायरेक्ट और इनडायरेक्ट.

जब आप अपनी मेहनत की कमाई पर इनकम टैक्स चुकाते हैं या कोई कंपनी कॉरपोरेट टैक्स देती है, तो वह सीधा सरकारी खजाने में जाता है.

Budget 2026: देश में सबसे ज्यादा बार किस वित्त मंत्री ने पेश किया बजट?