छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, जाने कितने पदों पर होगी भर्ती

पुलिस विभाग में नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 5967 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है.

आरक्षक जीडी के लिए 5110 पद, वाहन चालक‌ के लिए 235 पद और कॉन्स्टेबल ट्रेड के लिए 623 पदों पर भर्ती‌ होने जा‌ रही‌ है. 

भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक निर्धारित किया गया है.

शैक्षणिक योग्यता में न्यूनतम 10वीं पास और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 8वीं पास होना अनिवार्य है.

उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19500 रुपये वेतन के साथ ही HRA , DA आदि भत्ते भी दिए जायेंगे 

आवेदन शुल्क General और OBC के लिए 200 रूपये और SC और ST वालों के लिए 125 Rs है.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक है.

पुलिस भर्ती में आवेदन करने लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट Cgpolice.gov.in पर जाएं 

दुबई के फेमस मंदिर जहां बहुत धूमधाम से होती है पूजा