कई सारी कंपनियों की कामयाबी की खबरें आपने पढ़ी या सुनी होंगी. ऐसी ही एक कंपनी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो 30 हजार से बिजनेस शुरू की और आज 200 करोड़ का कारोबार पहुंच गया है.
अपने अजीब से नाम से भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में इस कंपनी ने अपनी पहचान बनाई है. कंपनी का नाम बेवकूफ डॉट कॉम है. यह कंपनी आज देश के सबसे बड़े रिसेलिंग और ईकॉमर्स प्लैटफॉर्म में से एक बन चुकी है.
कंपनी की शुरुआत 1 अप्रैल 2012 को दो IITians प्रभकिरण सिंह और सिद्धार्थ मुनोट ने लॉन्च था. कंपनी को 30,000 रुपये के निवेश के साथ शुरू किया गया था और 6 महीने के संचालन के बाद उन्हें सीड फंडिंग प्राप्त हुई.
मात्र 30 हजार में शुरू हुई थी कंपनी
उन्होंने कुछ महीने पहले Snapdeal के संस्थापक कुणाल बहल और रोहित बंसल और IDFC सिक्योरिटीज के पूर्व एमडी, निखिल वोरा से संस्थागत एंजेल फंडिंग भी जुटाई थी.
सिद्धार्थ को कॉलेज के दिनों में यूनीक डोमेन नाम खरीदने का शौक था ताकि वो भविष्य में उसे बेच सकें. इस ब्रांड को लॉन्च होने से दो साल पहले खरीदा गया था.
क्यों दिया बेवकूफ नाम
सिद्धार्थ ने बताया कि जब वो अपना लाइफस्टाइल ब्रांड लॉन्च कर रहे थे तो उनके दिमाग में एक ही बात थी एक अच्छा ब्रांड नेम जो छोटा और याद रखने में आसान हो. Bewakoof.com वहीं का आइडिया था.
Bewakoof.com कपड़े और मोबाइल फोन कवर बेचता है. यह प्रति माह 1.5 करोड़ रुपये का लेनदेन करने का दावा करता है, जिसमें टी-शर्ट सबसे ज्यादा बिकती है.
कंपनी क्या बेचती है
प्रभाकिरण और सिद्धार्थ भी मानते हैं कि उनकी सफलता में सोशल मीडिया का सबसे अहम रोल है. कंपनी अब तक 20 लाख से अधिक प्रोडक्ट्स बेच चुकी है. बताया जाता है कि हर रोज 20 हजार से अधिक लोग इसके प्रोडक्ट खरीदते हैं.
कैसे मिली सफलता
इस फैशन ब्रैंड के साथ 400 लोग जुड़े हैं. इसमें इन्वेस्टकॉर्प और आइवी कैप जैसे निवेशकों ने पैसे लगा रखे हैं. अब आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल भी इसमें 100 करोड़ रुपये लगाकर मेजॉरिटी स्टेक ले रही है. यह सौदा आखिरी दौर में है.
अगर आपका भी विदेश घूमने का है मन? तो बिना पासपोर्ट और वीजा के इन देशों का कर सकते हैं सैर