शनिवार को तेल खरीदना बन सकता है अशुभ, जानें कौन सा तेल नहीं खरीदना चाहिए

शनिवार का दिन शनि देव की उपासना के लिए बेहद खास माना गया है

इसी वजह से पुराने ग्रंथों में शनिवार को तेल, खासकर सरसों और तिल का तेल खरीदने की मनाही बताई गई है.

मान्यता है कि इस दिन तेल खरीदना न सिर्फ अशुभ प्रभाव लाता है, बल्कि जीवन में अचानक आने वाली बाधाओं और आर्थिक परेशानियों को भी बढ़ा सकता है.

शनि का संबंध तिल और सरसों के तेल से माना जाता है. ऐसा विश्वास है कि शनिवार को तेल खरीदने से शनि के नकारात्मक प्रभाव बढ़ते हैं और व्यक्ति के जीवन में संघर्ष अधिक होने लगते हैं.

इसी कारण इस दिन तेल खरीदने के बजाय दान करने की परंपरा अधिक प्रचलित है.

कौन-कौन से तेल खरीदने की मनाही है? – सरसों का तेल – तिल का तेल (तिलहन तेल)

Maithili Thakur Songs: मैथिली ठाकुर के इन सॉन्ग्स को करोड़ों में मिले व्यूज