बहुत महंगा बिकता है ऊंट का आंसू, जानिए रहस्य
ऊंट के आंसुओं में कई तरह के प्रोटीन्स पाए जाते हैं.
आंसू न सिर्फ ऊंटों की आंखों को नम रखते हैं, बल्कि उन्हें इन्फेक्शन से भी बचाते हैं
इनसे सांप के जहर की काट भी तैयार की जा रही है
ऊंट के दूध की खूब मांग होती है। देश-विदेश में खूब महंगे दाम पर ऊंट-ऊटनी का दूध बिकता है
एशिया और अफ्रीका में दुनिया के कुछ सबसे जहरीले सांप पाए जाते हैं
ऊंट के आंसुओं से इनका एंटीडोट तैयार हो सकता है
ऊंट दुनिया की सबसे दुर्गम जलवायु में से एक में रहते हैं
रेगिस्तान में रेत से बचने के लिए उनकी आंखों में खास प्रोटेक्टिव सिस्टम होता है
ऊंट के आंसू न सिर्फ उनकी आंखों को नम करते है, बल्कि इन्फेक्शन से भी बचाते हैं