क्या कोई भारतीय बन सकता है अमेरिका का राष्ट्रपति?

अमेरिका में चुनाव प्रचार के बाद अब चुनाव की तारीख सामने आ गई है

5 नवंबर को यहां वोटिंग होने जा रही है.

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सीधी टक्कर है.

ऐसे में इस चुनाव के कुछ नियम जानने जरूरी हैं.

अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के कुछ नियम बनाए गए हैं.

जिनमें एक नियम ये भी है कि राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार अमेरिका में ही पैदा हुआ होना चाहिए

यानी कोई भारत से अमेरिका जाकर राष्ट्रपति पद का दावेदार नहीं बन सकता है.

यानी बॉर्न सिटिजन ही अमेरिका का राष्ट्रपति हो सकता है.

अब अगर राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस की बात करें तो वो भले ही भारतीय मूल की हैं

लेकिन वो भारत में पैदा नहीं हुईं. यानी वो जन्म से ही अमेरिका की नागरिक हैं.

यही वजह है कि उनके चुनाव लड़ने में कोई भी दिक्कत नहीं है.