क्या नाम के साथ लगा सकते हैं पद्म श्री- पद्म विभूषण या भारत रत्न?

सरकार की तरफ से दिए जाने वाले पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री एक सम्मान है.

यह पुरस्कार कोई पदवी नहीं है.

सरकार किसी भी नागरिक को कोई उपाधि नहीं दे सकती है.

यही कारण है कि ये सम्मान पाने वाला व्यक्ति अपने नाम के आगे, पत्र शीर्षों, निमंत्रण-पत्रों, पोस्टरों,

पुस्तकों आदि पर नाम के आगे या पीछे भारत रत्न,पद्म विभूषण, पद्म भूषण

और पद्मश्री जैसी किसी भी सम्मान का उल्लेख नहीं कर सकता है.

क्योंकि ये सिर्फ सम्मान है, कोई उपाधि नहीं है.

बिहार से सालों पहले दिल्ली में भी हो चुका है शराबबंदी…