क्या यौन संबंध बनाने से भी फैल सकता है मंकीपॉक्स वायरस?
(WHO) ने मंकीपॉक्स को एक ग्लोबल हेल्थ एमरजेंसी घोषित किया है.
जिसके बाद से ऐसी चिंता जताई जा रही है कि यौन संबंध बनाने के कारण मंकीपॉक्स भी तेजी से फैलता है.
DGHS और निदेशक NCDC के डॉ अतुल गोयल ने कहा कि मंकीपॉक्स त्वचा और त्वचा के कॉन्टैक्ट और यौन संपर्क के कारण तेजी से फैलती है.
दरअसल, मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति को चूमने, टच करने या उसके साथ यौन संबंध बनाने से फैलता.
शरीर से पस और ब्लड या खुजसी के जरिए इंफेशन फैलता है. यह वायरस थूक के जरिए भी फैलता है.
छाले या घाव के इंफेक्शन के जरिए भी यह इंफेक्शन काफी तेजी में फैलता है.
अगर आप संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, बिस्तर और बर्तन का इस्तेमाल करते हैं तो मंकीपॉक्स फैल सकता है