Cannes 2025: लापता लेडीज की फूल ने कांन्स में किया डेब्यू , भारतीय सिनेमा के गोल्डन युग को श्रद्धांजलि दी

कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 13 मई से हो चुकी है, फिल्म फेस्टिवल में लापता लेडीज की फूल ने डेब्यू किया है

नितांशी ने कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया है, उनके लुक की हर कोई खूब तारीफ कर रहा है, 17 साल की उम्र में उनकी स्माइल और सादगी के लोग दीवाने हो गए हैं

नितांशी के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना इसके साथ उन्होंने चोकर नेकलेस, ईयरिंग्स, रिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया

उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने सेंटर पार्टिशन के साथ बालों को बांधा और वो एकदम एलीगेंट लग रही थी 

इस एक्ट्रेस ने कान्स में जो प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी थी, वो खासतौर पर डिजाइन की गई थी, साड़ी का कलर सॉफ्ट आइवरी था, जो सादगी और खूबसूरती का साइन माना जाता है

उनकी साड़ी में फ्लूइड ड्रेप और लंबा ट्रेल ने उसको और निखार दिया

नितांशी के लुक की सबसे खास बात थी उनकी कस्टम पर्ल हेयर एक्सेसरी, जिसे बी अभिका ने डिजाइन किया था,  इसमें कैस्केडिंग पर्ल स्ट्रैंड लगाए गए थे

जिनमें बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेज – मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वहीदा रहमान, हेमा मालिनी, वैजयंती माला और नूतन की छोटी-छोटी तस्वीरें लगी थीं

नितांशी ने भारतीय सिनेमा के गोल्डन युग को श्रद्धांजलि दी

IPL 2025: प्लेऑफ से पहले अपने देश लौटेंगे यह 8 खिलाड़ी