Cannes 2025: मासूम के दो लुक आए सामने

सबसे पहले बात करते हैं मासूम मीनावाला की, जिनके दो लुक सामने आए हैं

पहले में वह गुजरात और राजस्थान के मिरर वर्क को दर्शाती दिखीं

जहां सॉफ्ट गोल्ड और बेज कलर का तड़का साथ में जचा

वहाँ स्ट्रैपलेस गाउन को दुपट्टे के साथ देसी ट्विस्ट दिया,  जिसे अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया

वहीं, रेड कार्पेट के लिए वह Reik स्टूडियो के आइवरी सिल्क स्टाइलिश पीस में दिखीं, जिसे 600 से ज्यादा घंटों में तैयार किया गया है

जिस पर माइक्रो पर्ल्स, एनामेल रोज और अनकट शेल्स के फ्लोरल पैटर्न बने हैं

वही जंपसूट के साथ सिल्क प्लेन कैप कमाल की लगीं, तो डायमंड जूलरी शाइन लेकर आई

Cannes 2025: खोए कपड़ों से भरे 4 बैग, फिर सफेद गाउन पहन मारी धांसू एंट्री