Cannes 2025: सिर पर सजाया ताज, अतरंगी लुक में पहुंचीं उर्वशी रौतेला
दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल की धमाकेदार शुरुआत हो गई, मंगलवार 13 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ और ओपनिंग सेरेमनी में दुनियाभर की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी अपने लुक से सबको हैरान कर दिया, सोशल मीडिया पर उनका लुक वायरल हो रहा है
कान्स की ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस ने बेहद कलरफुल ड्रेस पहनी थी और हाथ में तोता लिया था
उन्होंने स्ट्रैपलेस कलरफुल आउटफिट पहना था, जिसे डार्क ग्रीन बेस के साथ कलरफुल शेड्स से तैयार किया गया और इसमें लंबा सा ट्रेल जोड़ा गया था
गाउन की वेस्ट पर पेपलम डिजाइन बना हुआ था जो इसे यूनिक टच दे रहा था
इसी के साथ उर्वशी के लुक को हाइलाइट करने के लिए गाउन के दोनों साइड पर जालीदार हल्के कपड़े यानी ट्यूल से पफी लुक क्रिएट किया गया था
अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए उर्वशी रौतेला ने सिर पर मैचिंग टियारा और कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहने और हैवी आई मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया
एक्ट्रेस ने जूडिथ लीबर द्वारा बनाया पैरेट क्लच कैरी किया था, जिसकी कीमत $5,495 यानी 4,68,064.10 रुपये है
YouTube पर 1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते है, कब मिलता है सिल्वर बटन